कौमी एकता की मिसाल 'उर्स' की तैयारियां जोरो पर

'उर्स' की तैयारियां जोरो पर रसूलाबाद। कौमी एकता की मिसाल उर्स की तैयारियां तेजी से चल रही हैं। कमेटी के लोग उर्स की तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं।जनपद कानपुर देहात के सबसे किनारे छोर पर कन्नौज,कानपुर व औरैया की सीमा से सटे रसूलाबाद कस्बे में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हजरत गुलपीर शाह र.अ. का उर्स मुबारक धूमधाम से मनाया जाएगा। उर्स की तैयारियां जोरों से चल रही है। जहां 21 नवंबर को दावते इस्लामी का सुन्नतों भरा इज्तिमा होगा। उसके बाद 22 नवंबर को ऑल इंडिया नातिया मुशायरा का आयोजन होगा। 23 व 24 नवंबर को महफ्लेि शमा में कव्वालियाँ होंगी। कार्यक्रम की तैयारियां जोरों से चल रही हैं। उक्त उर्स मुबारक जनपद में अपनी एक अलग पहचान बनाए हुए। जहां पर प्रत्येक वर्ष हजारों हजार की तादाद में अकीदमंद दरगाह पर आकर सर झुकाते हैं और मन की मुरादे पाते हैं। मॉडल थाना बनाए जाने को लेकर